आयोजन: काशी में 23 दिसंबर को महादेव का दुग्धाभिषेक, गोद में विराजेंगे बांकेबिहारी; 15 कारीगर सजा रहे झांकी
काशी में कोलकाता के 15 कारीगर श्याम प्रभु के अलौकिक दरबार सजाएंगे। 23 दिसंबर से शुरू छठे श्रीश्याम महोत्सव में भगवान शिव के 12 फीट की शिवलिंग से अभिषेक की धारा प्रवाहित होगी। बांकेबिहारी और श्रीराम दरबार की झांकियां सजेंगी। देशभर की 20 श्याम मंडल की कीर्तन मंडलियों के कलाकार भी भजनों से प्रभु का अभिषेक करेंगे। श्री श्याम मंडल वाराणसी, त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार, श्री श्याम बाल मंडल, काशी अग्रवाल समाज, जय कृष्णा फाउंडेशन और मारवाड़ी समाज की ओर से 23 को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में श्याम भक्तों का हुजूम उमड़ेगा। कार्यक्रम संयोजक रोहित डालमिया, शिल्पी डालमिया, सुशील साह, अर्चना साह ने शनिवार को महमूरगंज स्थित एक होटल में पत्रकारों को बताया कि इस बार श्रीश्याम भक्त श्याम प्रभु के द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। कोलकाता से आए कुशल कारीगर बाबा का अलौकिक दरबार कोलकाता, जयपुर और मुंबई के देवों की झांकी के साथ दरबार को आकर्षक सजावट करेंगे। मंडपों में गणपति, मां दुर्गा, हनुमान जी, बाबा विश्वनाथ के स्वरूप विराजमान होंगे। इस मौके पर अनूप सराफ, संजीव अग्रवाल डब्बू, सुरेश तुलस्यान, पवन कुमार अग्रवाल, महेश चौधरी, संजय लोहिया, कृष्ण कुमार काबरा आदि रहे।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:26 IST
आयोजन: काशी में 23 दिसंबर को महादेव का दुग्धाभिषेक, गोद में विराजेंगे बांकेबिहारी; 15 कारीगर सजा रहे झांकी #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
