OTT Release: 'एक दीवाने की दीवानियत' से 'मिडिल क्लास' तक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
आज सोमवार से नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। यह इस साल का आखिरी वीक है। दिलचस्प बात है किक्रिसमस का त्योहार भी इसी सप्ताह पड़ रहा है। थिएटर्स में कई नई फिल्में दस्तक देंगी। मगर, इस कड़ाके की सर्दी में अगर आप ओटीटी पर ही एंटरटेनमेंट का डोज लेना चाहते हैं तो इस बार आपके लिए भी काफी कुछ खास है। जानिए
#Bollywood #National #OttRelease #OttReleaseThisWeek #एकदीवानेकीदीवानियत #ओटीटीरिलीजदिसवीक #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 18:49 IST
OTT Release: 'एक दीवाने की दीवानियत' से 'मिडिल क्लास' तक, दिसंबर के आखिरी सप्ताह रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज #Bollywood #National #OttRelease #OttReleaseThisWeek #एकदीवानेकीदीवानियत #ओटीटीरिलीजदिसवीक #VaranasiLiveNews
