UP News: जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, वहां मौजूद एक अधेड़ अचानक जमीन पर गिरा... तोड़ दिया दम

यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार को जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान वहां मौजूद एक अधेड़ की मौत हो गई। हंगामे के बीच वह गिरे और फिर कभी न खड़े हो सके। घटना से गांव में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरिया गांव की है। गांव निवासी कृष्ण कुमार (50) मौत हुई है। बताया गया कि गांव में रामलीला की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। रामलीला समिति जमीन को अपना बता रही थी, जबकि पैमाइश के बाद यह जमीन ओम प्रकाश और राम कुमार के नाम दर्ज बताई गई। ओम प्रकाश और ओमकार सुबह कुछ लोगों को लेकर मौके पर पहुंचे। वहां पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। रामलीला समिति के लोगों ने इसका विरोध किया। इसी समय वहां मौजूद कृष्ण कुमार (50) अचानक जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत ठंड या हार्ट अटैक से प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

#CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #AmbedkarNagarPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 10:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, वहां मौजूद एक अधेड़ अचानक जमीन पर गिरा... तोड़ दिया दम #CityStates #AmbedkarNagar #Lucknow #UttarPradesh #AmbedkarNagarPolice #VaranasiLiveNews