Microsoft: 50 साल पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के लीडरशिप में बड़ा फेरबदल, सत्य नडेला ने तैयार किया मास्टर प्लान
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने 50वें साल में कदम रखते ही लीडरशिप में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है। सीईओ सत्य नडेला ने एआई (AI) की रेस जीतने के लिए अपनी जिम्मेदारियां बांटी हैं, ताकि वे तकनीकी इनोवेशन पर ध्यान दे सकें। इस बड़े बदलाव में जडसन अल्थॉफ (Judson Althoff) को कंपनी का कमर्शियल सीईओ बनाया गया है। इस बदलाव के बाद नडेला खुद पूरी तरह तकनीकी कामों और एआई रणनीति पर फोकस करेंगे। कौन हैं जडसन अल्थॉफ जडसन अल्थॉफ 2013 में माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े थे और पिछले नौ साल से ज्यादा समय से कंपनी की ग्लोबल सेल्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। नई भूमिका में वह माइक्रोसॉफ्ट के उस बिजनेस को संभालेंगे, जिसे नडेला ने कंपनी का सबसे अहम ग्रोथ इंजन बताया है। अल्थॉफ अब मार्केटिंग, सेल्स, सपोर्ट और ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभालेंगे और इंजीनियरिंग टीमों की प्राथमिकताएं भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तय करेंगे। यहां तक कि मुख्य मार्केटिंग अधिकारी ताकेशी नुमोटो भी अब उन्हें ही रिपोर्ट करेंगे। यह भी पढ़ें:AI की दुनिया में Meta की बड़ी छलांग: अब डिजिटल कर्मचारी संभालेंगे आपका काम, जानें क्यों खास है Manus AI डील मेटा के पूर्व दिग्गज की एंट्री और लिंक्डइन का विस्तार मेटा (Meta) के पूर्व इंजीनियरिंग हेड जय पारिख अब माइक्रोसॉफ्ट की टीम का हिस्सा बन गए हैं। इसके अलावा, लिंक्डइन के सीईओ रयान रोसलैन्स्की की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। अब वे लिंक्डइन के साथ-साथ माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस सॉफ्टवेयर सुइट को भी संभालेंगे। उत्तराधिकारी की तलाश रिपोर्ट्स के अनुसार, इन बदलावों का एक मकसद यह भी है कि भविष्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की क्षमता को परखा जा सके। इसे कंपनी के अगले उत्तराधिकारियों को तैयार करने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। यह भी पढ़े:घर को कंट्रोल करने वाला आईना, लड़ाई याद रखने वाले चश्मे 2026 में एआई करेगा बड़े कारनामे इन बदलावों के बाद भी सत्य नडेला को रिपोर्ट करने वाले अधिकारियों की संख्या लगभग पहले जैसी ही रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नडेला को अब कंपनी के 16 अधिकारी रिपोर्ट करेंगे। इस संरचना का मकसद यह है कि सीईओ और कंपनी के टॉप इंजीनियरिंग लीडर्स डेटा सेंटर निर्माण, सिस्टम आर्किटेक्चर, AI रिसर्च और नए प्रोडक्ट्स जैसे सबसे महत्वाकांक्षी तकनीकी कामों पर ध्यान दे सकें।
#TechDiary #Technology #National #Microsoft #SatyaNadella #MicrosoftAi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:09 IST
Microsoft: 50 साल पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के लीडरशिप में बड़ा फेरबदल, सत्य नडेला ने तैयार किया मास्टर प्लान #TechDiary #Technology #National #Microsoft #SatyaNadella #MicrosoftAi #VaranasiLiveNews
