Mandi News: भराड़पट्ट स्कूल के मेधावियों को मिला सम्मान
विद्यालय के सालाना समारोह में किए पुरस्कृत, रंगारंग कार्यक्रमों से बांधा समांसंवाद न्यूज एजेंसीलडभड़ोल (मंडी)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़पट्ट में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र की समाजसेवी दामोदरी देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश चंद ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। मुख्य अतिथि दामोदरी देवी ने शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से काजल, सेजल, कशिश, सुजल, पल्लवी, मानसी और सुजन शामिल रहे।समाजसेवी दामोदरी देवी ने कहा कि शिक्षा, अनुशासन और कड़ी मेहनत से विद्यार्थी न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन को संवार सकते हैं, बल्कि मानव समाज को भी बेहतर बना सकते हैं। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बबली देवी आदि मौजूद रहे। संवाद
#MeritoriousStudentsOfBharadpattSchoolReceivedHonor #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:33 IST
Mandi News: भराड़पट्ट स्कूल के मेधावियों को मिला सम्मान #MeritoriousStudentsOfBharadpattSchoolReceivedHonor #VaranasiLiveNews
