Una News: घनारी स्कूल के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

मुख्यातिथि के रूप में सोहराब कालिया ने की शिरकतसंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनारी का वार्षिक समारोह हाल ही में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र (एल्युमनी) सोहराब कालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ललित मोहन ने की, जबकि शिक्षाविद वेद प्रकाश पराशर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।सांस्कृतिक कार्यक्रम मां सरस्वती के चरणों में नमन और वंदन के साथ आरंभ हुए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित मोहन ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि घनारी स्कूल के विद्यार्थी केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि बड़े-बड़े प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कक्षा 12 में 43 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया।मुख्य अतिथि सोहराब कालिया ने अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियां साझा करते हुए अपने शिक्षकों के योगदान को याद किया। उन्होंने विधायक राकेश कालिया की ओर से विद्यालय को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की और स्कूल के हॉकी ग्राउंड की लेवलिंग करवाने का भी आश्वासन दिया। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त जीपीएस मोरु पंगा, जीएचएस दियोली और सेंट्रल स्कूल घनारी के विद्यार्थियों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिससे कार्यक्रम और भी यादगार बन गया। समारोह के दौरान समीर, प्राचिका कंवर, रिद्धिमा शर्मा, ईशान गुलेरिया, दीपक, आशिमा, वंश ठाकुर, उमंग जसवाल, अमीषी, चंद्रमोली शर्मा और सत्यम मिन्हास सहित कई विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सुहानी, परीक्षित, कृष जरियाल, प्रियांशु, ईशान, ईशु, विशाल भाटिया, रक्षिता और सितांश को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीडीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, ओम प्रकाश, अनिल डढ़वाल, रविंद्र शर्मा, पीसी शर्मा, कैलाश चौधरी, देवराज गुलेरिया, राम स्वरूप कालिया सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

#MeritoriousStudentsHonoredInTheAnnualFunctionOfGhanariSchool #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: घनारी स्कूल के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी #MeritoriousStudentsHonoredInTheAnnualFunctionOfGhanariSchool #VaranasiLiveNews