Hamirpur (Himachal) News: लिटल एंजल मॉडल हाई स्कूल लोहरा में नवाजे मेधावी

फतेहपुर (कांगड़ा)। लिटल एंजल मॉडल हाई स्कूल लोहरा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राघव पठानिया मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। जबकि विशेष अतिथियों में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी चौधरी, समाजसेवी डॉ. वनीत पराशर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया। समारोह के दौरान शैक्षणिक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और युवाओं से नशे से दूर रहने, शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाने और माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करने की अपील की। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन लक्ष्मण सिंह जम्बाल, प्रधानाचार्य अजय सिंह और स्कूल एमडी इंदू जंवाल आदि मौजूद रहे। संवाद

#MeritoriousStudentsHonoredAtLittleAngelModelHighSchool #Lohara #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: लिटल एंजल मॉडल हाई स्कूल लोहरा में नवाजे मेधावी #MeritoriousStudentsHonoredAtLittleAngelModelHighSchool #Lohara #VaranasiLiveNews