Kangra News: न्यू कांप्लेक्स प्रणाली के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन

इस प्रणाली से प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति हो रही प्रभावित : संघ संवाद न्यूज एजेंसीराजा का तालाब (कांगड़ा)। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड राजा का तालाब की बैठक वीरवार को अध्यक्ष बलदेव सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान संघ ने सामूहिक रूप से न्यू कांप्लेक्स प्रणाली का विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि न्यू कांप्लेक्स प्रणाली से प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रभावित हो रही है। संघ का कहना है कि जेबीटी से टीजीटी बनने वाले प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति वैसे ही पिछले दो वर्षों से लटकी हुई है। वहीं, हाल ही में जेबीटी से बनने वाले मुख्य शिक्षकों की पदोन्नति पर भी रोक लगा दी गई है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ खंड राजा का तालाब ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रजनी बाला के माध्यम से न्यू कांप्लेक्स प्रणाली के विरोध में ज्ञापन भेजा। इस मौके पर खंड मुख्य संरक्षक प्रदीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चंद, महासचिव शमशेर पठानिया, कोषाध्यक्ष मदन लाल, महालेखाकार जोगिंदर सिंह, सतीश कुमार, अजय नांगला, स्वर्ण सिंह, रघुवीर सिंह, जतिंद्र कुमार, केंद्र मुख्य शिक्षक तरसेम सिंह सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

#MemorandumSentToCMInProtestAgainstNewComplexSystem #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: न्यू कांप्लेक्स प्रणाली के विरोध में सीएम को भेजा ज्ञापन #MemorandumSentToCMInProtestAgainstNewComplexSystem #VaranasiLiveNews