Meerut News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए 22 से 24 तक लगेगा मेगा कैंप

मेरठ। ऊर्जा विभाग की ओर से पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में 22 से लेकर 24 सितंबर तक मेगा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कैंप लगेगा। कैंप में नए विद्युत कनेक्शन, बिल संशोधन, भार वृद्धि, विद्युत बिल जमा करने, पीएम सूर्यघर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना, खराब मीटर बदलवाने, नए मीटर लगाए जाने, अधिक बिजली बिल आने की समस्याएं आदि का समाधान कराया जाएगा। यहां विवि उपकेंद्र में कैंप लगेगा। इसमें उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। संवाद

#MegaCampWillBeOrganisedForElectricityConsumersFrom22ndTo24th. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 21, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए 22 से 24 तक लगेगा मेगा कैंप #MegaCampWillBeOrganisedForElectricityConsumersFrom22ndTo24th. #VaranasiLiveNews