Meerut News: मेरठ के राघव की फिल्म ने जीता बेस्ट शाॅर्ट फिल्म का अवार्ड

संवाद न्यूज एजेंसीजानीखुर्द (मेरठ)। मेरठ के गांव कुराली निवासी राघव कंसल की शाॅर्ट फिल्म डाइवोर्स ने फिल्म फेस्टिवल 2025 का बेस्ट शाॅर्ट फिल्म फेयर अवार्ड जीता है। राघव कंसल फिल्म के डायरेक्टर हैं। उनके फिल्म फेयर अवार्ड जीतने पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। कुराली निवासी अनिल गुप्ता के पुत्र राघव हाल में मेरठ के शंभू नगर में रहते हैं। वह काफी समय से मुंबई में रहकर वेब सीरीज बना रहे हैं। राघव की तीन वेब सीरीज अब तक ओटीटी पर आ चुकी हैं। राघव ने वेब सिरीज में एक्टिंग भी की है और शाॅर्ट फिल्म डाइवोर्स का डायरेक्शन किया है। इसमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, गंगा आदि टीवी सीरियल में काम करने वाले हितेन तेजवानी, अग्नि युवा, साथ निभाना, बिग बॉस 16 आदि टीवी सीरियल में काम करने वाले गौतम विज और स्नेह मिश्रा ने काम किया है। डाइवोर्स राघव के डायरेक्शन में पहली फिल्म है जो कि फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए नामित हुई थी। तीन दिन पूर्व मुंबई में रंगारंग समारोह में फिल्म फेस्टिवल 2025 के विजेताओं के नाम घोषित कर ट्राफी दी गई। समारोह में राघव की शाॅर्ट फिल्म डाइवोर्स ने फिल्म फेस्टिवल 2025 का बेस्ट शाॅर्ट फिल्म फेयर अवार्ड जीता। इसकी जानकारी मिलने पर गांव कुराली में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी। वहीं राघव ने बताया कि फिल्म की स्टोरी जीवन की भागदौड़ के बीच प्यार मोहब्बत रहते हुए पति-पत्नी के बीच उनके रिश्ते में आने वाली दरार के कारण और उसे कैसे दूर किया जाए इसके बारे में है। वहीं शिक्षा के पेशे से जुड़े राघव के पिता अनिल कंसल और बड़े भाई प्रतीक कंसल राघव की सफलता से खुश हैं।

#Meerut'sRaghav'sFilmWonTheBestShortFilmAward. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मेरठ के राघव की फिल्म ने जीता बेस्ट शाॅर्ट फिल्म का अवार्ड #Meerut'sRaghav'sFilmWonTheBestShortFilmAward. #VaranasiLiveNews