Meerut Weather: रात को बारिश, सुबह फिर काले बादल, 25 अगस्त तक 111 मिमी बरसात, दो दिन राहत के आसार
मेरठ में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। रविवार की देर रात हुई बारिश के बाद सोमवार की सुबह से आसमान पर काले बादल छाए रहे। हवा की रफ्तार बढ़ने से गर्मी और उमस से राहत मिली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वेधशाला प्रभारी अशोक गुप्ता के अनुसार, 25 अगस्त तक जिले में करीब 111 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 4 मिमी बारिश दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिन तक 25 से 30 मिमी तक बारिश हो सकती है।
#CityStates #Meerut #बारिश #मेरठमौसम #बादल #तापमान #अगस्तबारिश #111म #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:50 IST
Meerut Weather: रात को बारिश, सुबह फिर काले बादल, 25 अगस्त तक 111 मिमी बरसात, दो दिन राहत के आसार #CityStates #Meerut #बारिश #मेरठमौसम #बादल #तापमान #अगस्तबारिश #111म #VaranasiLiveNews
