UP: डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी, SSP रहते हुए मिली पदोन्नति

मेरठ। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा को शासन ने पदोन्नति देते हुए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया है। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. विपिन ताडा ने 26 जून 2024 को मेरठ में एसएसपी पद का कार्यभार संभाला था। इससे पहले उन्हें गत वर्ष एक जनवरी को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया था। मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर निवासी डॉ. विपिन ताडा एक अनुभवी और सख्त प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। मेरठ में तैनाती से पूर्व वे अमरोहा, रामपुर, बलिया, गोरखपुर और सहारनपुर जैसे महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इधर, 44वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सचिंद्र पटेल को भी प्रोन्नत करते हुए डीआईजी बनाया गया है। दोनों अधिकारियों की पदोन्नति को पुलिस महकमे के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

#CityStates #Meerut #DrVipinTada #VipinTadaDig #MeerutSspPromotion #यूपीआईपीएसप्रमोशन #DigPromotionNews #MeerutPoliceNews #IpsOfficerPromotion #VipinTadaNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी, SSP रहते हुए मिली पदोन्नति #CityStates #Meerut #DrVipinTada #VipinTadaDig #MeerutSspPromotion #यूपीआईपीएसप्रमोशन #DigPromotionNews #MeerutPoliceNews #IpsOfficerPromotion #VipinTadaNews #VaranasiLiveNews