Meerut: देश में मेरठ वायु प्रदूषण में सातवें स्थान पर, दिन निकलते ही AQI 349 पर पहुंचा, सांस लेना मुश्किल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से रविवार को जारी देश के 248 शहरों की सूची में वायु प्रदूषण में मेरठ सातवें स्थान पर रहा। एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले में पांचवें नंबर पर सूचीबद्ध किया गया है। खतरनाक स्तर पर प्रदूषित हवा में सांस लेने में लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 349 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। सुबह की हल्की धूप भी प्रदूषण कम नहीं कर पा रही। पल्लवपुरम शहर का सबसे ज्यादा प्रदूषित एरिया रहा, जहां AQI 366 मापा गया। शहर में पिछले एक महीने से वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है। न सुबह की हवा साफ है, न रात की। प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत, सीने में भारीपन और आंखों में जलन की समस्याएँ बढ़ रही हैं। महीने भर से मेरठ समेत आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब श्रेणी में चल रहा है। वायु प्रदूषण को देखते हुए जो ग्रेप सिस्टम के दावे किए गए थे, वह फेल साबित होते दिखाई दे रहे हैं। धीमी हवा और बारिश न होने से बढ़ रहा प्रदूषण पिछले 10 दिन से हवा की रफ्तार बेहद धीमी है, जिसके कारण प्रदूषण और भी ज्यादा बढ़ गया है। बारिश न होने से हवा में मौजूद धूल और प्रदूषक नीचे नहीं बैठ रहे।मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार, जब तक हवा तेज और साफ दिशा में नहीं चलेगी, तब तक प्रदूषण में कोई सुधार नहीं होगा। अगले दो–तीन दिनों में तापमान में 1–2 डिग्री की गिरावट की संभावना है, लेकिन इससे प्रदूषण के स्तर पर खास असर नहीं पड़ेगा। यह भी पढ़ें:UP:'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई
#CityStates #Meerut #मेरठप्रदूषण #वायुगुणवत्ता #Ncrप्रदूषण #MeerutAqi #NcrPollutionLevel #वायुगुणवत्तामेरठ #ग्रेपसिस्टमफेल #मेरठमौसमअपडेट #NcrAqiToday #मेरठAqi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 11:17 IST
Meerut: देश में मेरठ वायु प्रदूषण में सातवें स्थान पर, दिन निकलते ही AQI 349 पर पहुंचा, सांस लेना मुश्किल #CityStates #Meerut #मेरठप्रदूषण #वायुगुणवत्ता #Ncrप्रदूषण #MeerutAqi #NcrPollutionLevel #वायुगुणवत्तामेरठ #ग्रेपसिस्टमफेल #मेरठमौसमअपडेट #NcrAqiToday #मेरठAqi #VaranasiLiveNews
