Meerut News: मुखिया गुर्जर बोले-बेंच नहीं, अलग राज्य की मांग करें वकील
माई सिटी रिपोर्टर मेरठ। पथिक सेना के के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर का कहना है कि हाईकोर्ट बेंच की मांग का आंदोलन पिछले 50 साल से चल रहा है लेकिन सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। मुखिया गुर्जर ने कहा कि राजनीतिक नफा और नुकसान देख कर कोई भी सरकार पश्चिम में हाईकोर्ट बेंच स्थापित नहीं करना चाहती है। उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूर्वांचल हमेशा हावी रहा है और इलाहाबाद के हाईकोर्ट से समस्त पूर्वांचल के अधिवक्ताओं का रोजगार जुड़ा है जिनका विरोध सरकारों पर भारी पड़ता है। संविधान की अवधारणा है कि प्रत्येक नागरिक को सस्ता और सुलभ न्याय मिले। जब न्यायालय यहां से 700 किलोमीटर की दूरी पर होगा तो ये कैसे संभव है। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ एक ही रास्ता है कि वकील बेंच स्थापित करने की मांग को त्याग कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की मांग करें। इसमें बेंच नहीं बल्कि पूरा हाईकोर्ट ही मिल जाएगा।
#CityStates #Meerut #UttarPradesh #AllahabadHighCourt #MukhiyaGurjar #Judiciary #HighCourtBenchDemand #LegalEmployment #RegionalPolitics #ConstitutionalJustice #StatehoodDemand #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 07:41 IST
Meerut News: मुखिया गुर्जर बोले-बेंच नहीं, अलग राज्य की मांग करें वकील #CityStates #Meerut #UttarPradesh #AllahabadHighCourt #MukhiyaGurjar #Judiciary #HighCourtBenchDemand #LegalEmployment #RegionalPolitics #ConstitutionalJustice #StatehoodDemand #VaranasiLiveNews
