Meerut: दिसंबर 2026 तक टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगे वाहन
सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी के प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने दिया जवाब संवाद न्यूज एजेंसी मेरठ। सांसद डाॅ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा में प्रश्न उठाया कि सेटेलाइट टैक्स योजना का सारांश क्या है और यह कब तक पूर्णत: प्रभावी हो जाएगी। ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्गनिशन योजना की वर्तमान में स्थिति क्या है। टोल पर होने वाली हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए क्या उपाय किए गए हैं। मेरठ महानगर के अंदर वाहनों का लोड रोकने के लिए इनर रिंग रोड बनाने पर एनएचएआई क्या अपना योगदान देगा। इसके जवाब में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिसंबर 2026 तक पूरे देश में यह सिस्टम लागू हो जाएगा। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि देश में लगभग 1000 टोल प्लाजा हैं। पहले कैश लिया जाता था और अब फास्टटैग से टोल टैक्स लिया जा रहा है। अब मल्टीलेयर सिस्टम शुरू हो रहा है। पहले दस टोल प्लाजा पर कॉन्ट्रेक्ट दिए गए हैं और दस की प्रक्रिया चल रही है। तेज गति से वाहन टोल प्लाजा से गुजर जाएंगे और टैक्स कट जाएगा। उन्होंने कहा कि फास्ट टैग हाथ में लेकर रखना भी एक तरह का फ्रॉड है। 6725 ऐसे कैश पकड़ में आए हैं। अब एक वाहन एक फास्टटैग नियम लागू किया गया है। अब नंबर प्लेट का भी फोटो आएगा। बिना फास्ट टैग वाले वाहनों से अब यूपीआई के जरिए टैक्स वसूला जा रहा है। टोल प्लाजा पर गुंडागर्दी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब टोल पर कोई व्यक्ति खड़ा नहीं रहेगा। कोई किसी वाहन को नहीं रोकेगा तो झगड़े भी नहीं होंगे। टोल पर मारपीट की समस्याएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। पहले टोल प्लाजा पर पहलवान टाइप के लोग गुंडागर्दी करते थे। लाठियां मारते थे और मारपीट करते थे। अपमानजनक व्यवहार करने वालों की छुट्टी हो जाएगी। मेरठ में इनर रिंग रोड भी बनाया जाएगा।
#CityStates #Meerut #LaxmikantVajpayee #NitinGadkari #Transportation #SatelliteTaxScheme #AutomaticNumberPlateRecognition #TollPlazaViolencePrevention #NationalHighwaysAuthorityOfIndia #FastagSystem #TollTaxCollection #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 18, 2025, 07:44 IST
Meerut: दिसंबर 2026 तक टोल प्लाजा पर नहीं रुकेंगे वाहन #CityStates #Meerut #LaxmikantVajpayee #NitinGadkari #Transportation #SatelliteTaxScheme #AutomaticNumberPlateRecognition #TollPlazaViolencePrevention #NationalHighwaysAuthorityOfIndia #FastagSystem #TollTaxCollection #VaranasiLiveNews
