Meerut News: CISF के जवान ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम, क्रिसमस पार्टी के दौरान हुआ था हमला

मेरठ के कंकरखेड़ा में रविवार को क्रिसमस पार्टी के दौरान तीन हमलावरों ने सीआईएसफ के जवान पर जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में युवक सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को परिजनों ने पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसके बाद चिकित्सकों ने युवक को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। मंगलवार देर शाम युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज कर दिया। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सुपरटेक फ्लैट नंबर-10 निवासी टिंकू यादव पुत्र जगबीर सिंह यादव ने सोमवार देर शाम थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसका बड़ा भाई 32 वर्षीय विपिन यादव कंकरखेड़ा के कासमपुर निवासी अपने दोस्त आकाश के घर पर क्रिसमस की पार्टी में गया था। विपिन सीआईएसफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। बताया गया कि युवक की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व सवीता से हुई थी। शादी के बाद दोनों के एक बेटी हुई। परिजनों के अनुसार युवक रविवार को अपने दोस्त आकाश के घर क्रिसमस की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। जहां पर उसका पार्टी में शामिल सोनू तोमर व रोबिन निवासी साधु नगर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। पार्टी में शामिल अन्य लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। यह भी पढ़ें:PHOTOS:भांजे से हुआ प्यार तो पति को उतार दिया मौत के घाट, कातिल पत्नी ने उगला ऐसा सच, अफसर भी हैरान

#CityStates #Meerut #Cisf #DeadlyAttack #Injured #ChristmasParty #Attack #MeerutNews #MeerutSsp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 00:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: CISF के जवान ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम, क्रिसमस पार्टी के दौरान हुआ था हमला #CityStates #Meerut #Cisf #DeadlyAttack #Injured #ChristmasParty #Attack #MeerutNews #MeerutSsp #VaranasiLiveNews