मेरठ का कपसाड़ कांड: रूबी की शादी तय होने के बाद बौखला गया पारस सोम... एक सप्ताह पहले लिखी गई थी पूरी पटकथा
मेरठ के कपसाड़ में हत्याकांड से 15 दिन पहले रूबी का रिश्ता तय हो गया था। दो अप्रैल की शादी होनी थी। इसकी जानकारी लगने के बाद आरोपी पारस सोम बौखला गया था। पुलिस के मुताबिक पारस शातिर है और अपने परिवार के लोगों से भी मारपीट कर चुका हैं। सात घंटे की पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को कई बातें बताई हैं। रूबी से भी पुलिस जानकारी ले रही हैं। पुलिस के मुताबिक, रूबी के अपहरण की पटकथा आरोपी पारस ने एक सप्ताह पहले बना ली थी। ग्रामीणों ने बताया कि रूबी की सगाई हो चुकी थी और परिवार के लोग अप्रैल में शादी करने की तैयारी में लगे थे।
#CityStates #Meerut #MeerutMurder #MeerutKidnapping #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 10:02 IST
मेरठ का कपसाड़ कांड: रूबी की शादी तय होने के बाद बौखला गया पारस सोम... एक सप्ताह पहले लिखी गई थी पूरी पटकथा #CityStates #Meerut #MeerutMurder #MeerutKidnapping #VaranasiLiveNews
