Meerut: रैपिड रेल के साथ बदलेगा दिल्ली रोड का चेहरा, महापौर ने निगम को दिए प्राथमिकता के निर्देश
मेरठ नगर निगम ने शहर के प्रमुख चौराहों, वीआईपी इलाकों और आवासीय क्षेत्रों की तस्वीर बदलने की दिशा में कदम उठाया है। कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में 55 करोड़ रुपये के 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें भारत माता चौक (बेगमपुल) के चौड़ीकरण-सौंदर्यीकरण, पल्लवपुरम में नए बारातघर के निर्माण, वेंडिंग जोन, पार्कों में ओपन जिम, हाईमास्ट लाइट व वीआईपी इलाके की सड़क निर्माण कार्य किए जाएंगे। निगम द्वारा महानगर के आठ प्रमुख चौराहों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया। इस पर डीएम ने कहा कि सभी चौराहों पर संसाधन बिखेरने के बजाय शहर के बीचोबीच भारत माता चौक पर प्राथमिकता के साथ फोकस किया जाए। डीएम के सुझाव पर भारत माता चौक के लिए प्रस्तावित 5 करोड़ रुपये की जगह 15 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, यातायात प्रबंधन और नागरिक सुविधाओं के विकास पर चर्चा हुई। यह भी पढ़ें:Meerut:प्री बोर्ड पेपर की टेंशन में आया 10वीं का छात्र, रच दिया अपने ही अपहरण का ड्रामा, दंग कर देगी ये कहानी
#CityStates #Meerut #MeerutRapidRail #DelhiRoadDevelopment #MayorHarikantAhluwalia #BharatMataChowk #UrbanInfrastructure #मेरठनगरनिगम #वेंडिंगजोन #ओपनजिमपार्क #KanhaGaushala #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:17 IST
Meerut: रैपिड रेल के साथ बदलेगा दिल्ली रोड का चेहरा, महापौर ने निगम को दिए प्राथमिकता के निर्देश #CityStates #Meerut #MeerutRapidRail #DelhiRoadDevelopment #MayorHarikantAhluwalia #BharatMataChowk #UrbanInfrastructure #मेरठनगरनिगम #वेंडिंगजोन #ओपनजिमपार्क #KanhaGaushala #VaranasiLiveNews
