Meerut: काशी टोल प्लाजा पर सिपाही से मारपीट, आईडी को लेकर टोलकर्मियों से हुई भिड़ंत
मेरठ के परतापुर के मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर दिल्ली से मेरठ आ रहे गौतमबुद्धनगर कमिश्नर कार्यालय में तैनात सिपाही वासुदेव बालियान और टोलकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। वासुदेव बालियान मुजफ्फरनगर के काकड़ा गांव के निवासी हैं। वे अपने चाचा पारादेव बालियान और चचेरे भाई देवांश के साथ दिल्ली से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। टोलबूथ पर उन्होंने अपना आईकार्ड दिखाया लेकिन टोलकर्मी ने इसे फर्जी बताकर फास्टैग से शुल्क चुकाने को कहा। कहासुनी बढ़ते ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि अन्य टोलकर्मी डंडों के साथ पहुंचे और वासुदेव और देवांश पर हमला किया। हंगामे से टोल लाइनों में अफरा-तफरी मच गई। परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और एक टोलकर्मी को हिरासत में ले लिया। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाया, लेकिन आपसी सहमति से मामला सुलझ गया। टोल मैनेजर दिनेश कुमार ने कहा कि सिपाही ने टोल लाइन में खड़े वाहन ओवरटेक करने की कोशिश की थी, जिसे टोलकर्मी ने रोका था। यह भी पढ़ें:Meerut Weather:दिसंबर में 27 साल बाद दूसरी बार टूटा सर्द रात का रिकॉर्ड, ठंड के साथ प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किल
#CityStates #Meerut #काशीटोलप्लाजा #TollPlazaClash #MeerutDelhiExpressway #PoliceConstableAssault #TollStaffFight #ParatapurPolice #FastagDispute #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 11:29 IST
Meerut: काशी टोल प्लाजा पर सिपाही से मारपीट, आईडी को लेकर टोलकर्मियों से हुई भिड़ंत #CityStates #Meerut #काशीटोलप्लाजा #TollPlazaClash #MeerutDelhiExpressway #PoliceConstableAssault #TollStaffFight #ParatapurPolice #FastagDispute #VaranasiLiveNews
