Hisar News: ओशो ध्यान उपवन में ध्यान शिविर 28 को

हिसार। ओशो ध्यान उपवन में 28 दिसंबर को साधकों के लिए ध्यान शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर का विषय ध्यान और रचनात्मकता रखा गया है। शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न सत्रों में ध्यान साधना का अभ्यास करवाया जाएगा और ध्यान एवं रचनात्मकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला जाएगा। स्वामी संजय और मां सांची प्रतिभागियों को ध्यान की विभिन्न विधियों से अवगत कराएंगे और सतगुरु ओशो की देशनाओं के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। आयोजक स्वामी संजय ने बताया कि सच्ची रचनात्मकता मन के विचारों या संघर्षों से नहीं, बल्कि ध्यान और मौन से आती है। ध्यान के माध्यम से व्यक्ति अपने अस्तित्व और जीवन से सहज जुड़ाव अनुभव कर सकता है। ब्यूरो अगर चाहें तो मैं इसे **और आकर्षक हेडलाइन **और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए छोटा संस्करण** भी बना सकता हूँ।

#MeditationCampAtOshoDhyanParkOn28th #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: ओशो ध्यान उपवन में ध्यान शिविर 28 को #MeditationCampAtOshoDhyanParkOn28th #VaranasiLiveNews