Hamirpur (Himachal) News: आयुष विभाग के पास पहुंचीं औषधियां

जल्द आयुष स्वास्थ्य केंद्रों के लिए शुरू होगा वितरण, मरीजों को मिलेगी राहतसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। जिला आयुष विभाग के पास 12 प्रकार की औषधियों पहुंच गई हैं। जल्द ही आयुष स्वास्थ्य केंद्रों के लिए इनका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इससे मरीजों को राहत मिलेगी। जिला आयुष विभाग को करीब 126 प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां मिलना प्रस्तावित हैं। लेकिन वर्तमान में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी औषधियों का करीब 80 फीसदी स्टॉक खत्म हो चुका है। इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई महीनों से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य संस्थानों में दवाइयों का नया स्टॉक ही नहीं पहुंच पाया है। दवाइयों की जितनी मात्रा थी, वह भी धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। इस कारण बाजार से महंगे दामों पर दवाइयां खरीदना मरीजों की मजबूरी बन गया है। जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल हमीरपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल लंबलू, आयुर्वेदिक अस्पताल कढियार, आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी सहित 70 से अधिक स्वास्थ्य संस्थान हैं। यहां पर काफी संख्या में रोजाना ओपीडी रहती है। आयुष विभाग की तरफ से दवाइयों की आपूर्ति जिला स्तर पर आयुर्वेद विभाग की ओर से की जाती है। इसके बाद दवाइयों का वितरण आयुर्वेदिक अस्पताल और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों को किया जाता है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृज नंदन शर्मा ने बताया कि 12 प्रकार की औषधियां मिल गई हैं। जब पूरी औषधियां मिल जाएंगी, तब आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में इसका वितरण शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि सप्ताह भर में पूरी औषधियां मिल जाएंगी।

#MedicinesReachedTheAYUSHDepartment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आयुष विभाग के पास पहुंचीं औषधियां #MedicinesReachedTheAYUSHDepartment #VaranasiLiveNews