Ayodhya News: मेडिकल कॉलेज को मिलीं पीजी की 13 सीटें
अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज को नए साल का तोहफा मिला है। कॉलेज से की गई प्रथम अपील स्वीकार करते हुए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने चार विभागों में पीजी की 13 सीटें आवंटित की हैं। इससे रोगियों के बेहतर इलाज में सहूलियत मिलने की उम्मीद है। मेडिकल काॅलेज ने इस वर्ष जनरल सर्जरी में पांच, स्त्री एवं प्रसूति विभाग और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में तीन-तीन व एनेस्थीसिया विभाग में पीजी की दो सीटों के लिए आवेदन किया था। एनएमसी की ओर से 13 नवंबर को जारी आदेश में कॉलेज को एक भी सीट नहीं मिली। इसके पीछे सर्जरी विभाग में अपर्याप्त संकाय सदस्य, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग व एनेस्थीसिया में प्रोफेसर न होने और ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग में संकाय सदस्यों की कमी का हवाला दिया गया था। कॉलेज प्रशासन ने 27 नवंबर को इस आदेश को चुनौती देते हुए प्रथम अपील की थी। एनएमसी के चेयरमैन डॉ. अभिजीत चंद्रकांत सेठ, एम्स दिल्ली के डॉ. डीके शर्मा व डॉ. गंगाधर की टीम ने मामले की सुनवाई की। इसके बाद सभी सीटों को हरी झंडी दे दी गई है। काॅलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि पीजी की 13 और सीटें मिलने से मेडिकल कॉलेज की साख बढ़ी है। इससे विशेषज्ञों की कमी दूर करने में सहूलियत होगी। साथ ही मरीजों के इलाज में लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी है।
#MedicalCollegeGets13PGSeats #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:45 IST
Ayodhya News: मेडिकल कॉलेज को मिलीं पीजी की 13 सीटें #MedicalCollegeGets13PGSeats #VaranasiLiveNews
