मीडिया समाज की दिशा तय करता है: डॉ. रविंद्र राणा
मेरठ कॉलेज में डिजिटल युग की चुनौतियों पर केंद्रित वेबिनार का आयोजनमेरठ। मेरठ कॉलेज में डिजिटल युग की चुनौतियों पर केंद्रित वेबिनार हुआ। कार्यक्रम का विषय मीडिया एथिक्स, रिस्पॉन्सिबल जर्नलिज्म एंड पब्लिक कम्युनिकेशनरहा। मुख्य वक्ता डॉ. रविंद्र राणा ने कहा कि मीडिया अब महज सूचना का साधन नहीं रहा, बल्कि यह समाज की दिशा-दशा तय करने वाली ताकत बन चुका है। उन्होंने फेक न्यूज, सनसनीखेज पत्रकारिता और सोशल मीडिया के अनियंत्रित दुरुपयोग पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि आज के दौर में नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व ही सच्ची पत्रकारिता की सबसे बड़ी कसौटी है। रविंद्र डॉ. राणा ने युवा पत्रकारों एवं छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वे सत्य, निष्पक्षता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। प्रो. चंद्रशेखर भारद्वाज ने किया। उन्होंने कहा कि जनसंचार माध्यम आज समाज, राजनीति और संस्कृति को गहराई से प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए मीडिया साक्षरता तथा डिजिटल जिम्मेदारी को अपनाना अनिवार्य हो गया है। वेबिनार में मेरठ कॉलेज के स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने विषय पर गहन सवाल पूछे और जीवंत संवाद स्थापित किया। डॉ. सतीश प्रकाश और डॉ. काजल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
#MediaDecidesTheDirectionOfSociety:Dr.RavindraRana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:17 IST
मीडिया समाज की दिशा तय करता है: डॉ. रविंद्र राणा #MediaDecidesTheDirectionOfSociety:Dr.RavindraRana #VaranasiLiveNews
