MCD Mayor: भाजपा ने केजरीवाल को बताया 'टुल्लू पंप' मुख्यमंत्री, कहा- AAP पार्षदों में हुई फूट

दिल्ली में मेयर पद के लिए मतदान की कोई संभावना बनती नहीं दिखाई दे रही है। सोमवार को भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों दलों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। दोनों ही दलों ने एक दूसरे पर मेयर पद के लिए मतदान की राह में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया। भाजपा ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी। पार्टी ने केजरीवाल को टुल्लू पंप मुख्यमंत्री बताया और कहा कि वे दिल्ली की जनता का दोहन निजी स्वार्थों के लिए कर रहे हैं। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी पार्षदों में फूट पड़ गई है, जिसके कारण वह मेयर पद के चुनाव से भाग रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उस पर मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। दोनों दलों के बीच टकराव के कारण मेयर पद के लिए मतदान की राह बनती नहीं दिखाई पड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी ने सोमवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया। भाजपा के लगभग पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया और आम आदमी पार्टी के नेताओं परनगर निगम के सदन में हंगामा खड़ा करने और संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि छह जनवरी को सदन में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। यह दिल्लीवासियों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली में एक ऐसा टुल्लू पंप मुख्यमंत्री बना है, जो पिछले आठ सालों से दिल्लीवासियों का दोहन कर रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को देशवासियों से और भाजपा की महिला पार्षदों से माफी मांगनी पड़ेगी, नहीं तो यह हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को भी पता है कि उनकी पार्टी में फूट पड़ चुकी है क्योंकि दो-दो मेयर प्रत्याशी और उपमहापौर प्रत्याशी उनकी पार्टी से हैं। अपनी उस फूट और हार को बचाने के लिए सदन में असभ्य व्यवहार किया गया। अपने लिए जनता का पैसा बर्बाद कर रहे केजरीवाल भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल जनता का पैसा अपने निजी स्वार्थों के लिए बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले शराब घोटाला कर करोड़ों रुपयों की कमाई की और अब अब जनता के पैसे से बड़े-बड़े वकीलों को लाकर अपना बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का पैसा उसकी भलाई के लिए खर्च किया जाना चाहिए। लेकिन यहां आम आदमी पार्टी नेता दिल्ली की जनता का पैसा अपने बचाव के लिए खर्च कर रहे हैं। उन्होंने इसे नए तरीके का भ्रष्टाचार बताया। नामित सदस्यों से वोट कराना चाह रही भाजपा वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी सोमवार को खूब जोर आजमाइश की। पार्टी ने भाजपा मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और भाजपा पर नगर निगम चुनाव में हेरफेर करने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि परंपराओं को ताक पर रखकर भाजपा जनता के द्वारा चुने गए निर्वाचित सदस्यों से पहले नामित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराकर मेयर पद के चुनाव में धांधली करना चाहती है। वह इनके जरिए निगम की स्थाई समितियों पर कब्जा करना चाहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और यह संघर्ष जारी रहेगा। दोनों दलों के आपसी टकराव को देखते हुए इस मामले का हल निकलता नहीं दिखाई पड़ रहा है।

#CityStates #IndiaNews #DelhiNcr #Delhi #McdMayor #Mcd #McdElection #DelhiMcdMayor #Bjp #AamAadmiParty #Aap #ArvindKejriwal #DelhiGovernment #DelhiNagarNigam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 18:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MCD Mayor: भाजपा ने केजरीवाल को बताया 'टुल्लू पंप' मुख्यमंत्री, कहा- AAP पार्षदों में हुई फूट #CityStates #IndiaNews #DelhiNcr #Delhi #McdMayor #Mcd #McdElection #DelhiMcdMayor #Bjp #AamAadmiParty #Aap #ArvindKejriwal #DelhiGovernment #DelhiNagarNigam #VaranasiLiveNews