MCD: एमसीडी में मनोनीत पार्षदों से वोट करवाने का आरोप लगाकर आप ने किया प्रदर्शन, BJP ने ऐसे किया पलटवार

आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में मनाेनीत पार्षदों के मामले में भाजपा व उपराज्यपाल के खिलाफ सोमवार को भी मोर्चा खोला। आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संविधान की परंपरा के खिलाफ जाकर मनोनीत पार्षदों से वोट करवाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने उपराज्यपाल पर भी निशाना साधा। आप के विधायकों, पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और आप नेता सौरभ भारद्वाज, संजीव झा, आदिल अहमद खान के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर आप नेताओं ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल की ओर से एमसीडी में सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर संविधान की हत्या की जा रही है। उन्होंने उपराज्यपाल को चेतावनी दी कि महापौर चुनाव में मनोनीत पार्षदों के वोट नहीं करने के मामले में स्थिति साफ नहीं होने तक वह संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी रखेंगे। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा बेइमानी करके एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है, जबकि एमसीडी चुनाव में आप को बहुमत मिला है और उसकी सरकार बननी चाहिए, मगर उपराज्यपाल ने बेइमानी से पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया और भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्षद मनोनीत नियुक्त किया। अब वे बेइमानी से उनके वोट डलवाना चाहते हैं।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #McdVoting #DelhiMayor #Aap #DelhiBjp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 05:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MCD: एमसीडी में मनोनीत पार्षदों से वोट करवाने का आरोप लगाकर आप ने किया प्रदर्शन, BJP ने ऐसे किया पलटवार #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #McdVoting #DelhiMayor #Aap #DelhiBjp #VaranasiLiveNews