Raebareli News: एम्स में एमबीबीएस छात्र-छात्राएं और नर्सिंग अधिकारी पुरस्कृत

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सातवां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। भारत सरकार के नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पाल व सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक डॉ. राधा रंगराजन की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। वर्ष 2025 के दौरान अकादमिक उपलब्धियों के लिए प्रत्येक सत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विषय में अव्वल आने वाले छात्रों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। तीन नर्सिंग अधिकारियों व अन्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले एक अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया।कार्यकारी निदेशक डॉ. अमिता जैन ने कहा कि संस्थान में करीब 20 लाख 50 हजार मरीजों का उपचार कर चुका है। 12 हजार मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। चिकित्सा एवं संबद्ध पाठ्यक्रमों में वर्तमान में 1,023 छात्र शिक्षा ले रहे हैं। एम्स के अध्यक्ष पद्मश्री विभूषित डॉ. आरवी रमणी ने कहा कि अब बाल्यावस्था से निकलकर दौड़ने का समय आ गया है। हम जल्द ही अपनी गति को प्राप्त कर लेंगे।डॉ. राधा रंगराजन ने औषधि के क्षेत्र में शोध-कार्यों को आगे पढ़ाने के लिए हर-संभव योगदान के लिए प्रेरित किया। डॉ. विनोद कुमार पाल ने कहा कि अगले 10 सालों में एम्स रायबरेली के इंडिया-टूडे सर्वे के शीर्ष 10 चिकित्सा संस्थानों में शामिल होने का प्रयास करे। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भोला नाथ के धन्यवाद ज्ञापित किया। एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थख् एएसपी संजीव सिन्हा, डीन (अकादमिक) प्रो. नीरज कुमारी, डीन (परीक्षा) प्रो. प्रगति गर्ग, डीन (अनुसंधान) प्रो. अर्चना वर्मा, प्रो. आरएस बेदी, प्रो. प्रबल जोशी, प्रो. रजत शुभ्र दास, प्रो. मधुकर मित्तल, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुणप्रीत कौर व डॉ. केडी सिंह आदि मौजूद रहे।

#MBBSStudentsAndNursingOfficersAwardedAtAIIMS #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raebareli News: एम्स में एमबीबीएस छात्र-छात्राएं और नर्सिंग अधिकारी पुरस्कृत #MBBSStudentsAndNursingOfficersAwardedAtAIIMS #VaranasiLiveNews