Varanasi News: मेयर और नगर आयुक्त ने घाटों की देखी व्यवस्था, जताई नाराजगी; हटाया जाएगा जीर्ण-शीर्ण काऊ कैचर
Nagar Nigam Varanasi: काशी की वैश्विक गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सोमवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी एवं नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध और मान मंदिर घाट तक सघन दौरा किया। मेयर ने दशाश्वमेध घाट स्थित शेल्टर होम में यात्रियों से सीधे संवाद कर नगर निगम की सुविधाओं का फीडबैक लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान कोई भी बेसहारा खुले आसमान के नीचे न रहे। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट एवं मान मंदिर के पास सुंदरीकरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता (सिविल) को निर्देशित किया कि यहां लगे पुराने और जीर्ण-शीर्ण काऊ कैचर को तत्काल हटाकर स्टोन वर्क (चौका) बिछाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। साथ ही, घाटों पर स्थित सफाई एवं सामान्य विभाग की चौकियों के टीन शेड को आकर्षक बनाने के लिए उन पर थीम पेंटिंग करवाई जाए, ताकि पर्यटकों के बीच काशी की उत्कृष्ट छवि प्रदर्शित हो सके।
#CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 23:48 IST
Varanasi News: मेयर और नगर आयुक्त ने घाटों की देखी व्यवस्था, जताई नाराजगी; हटाया जाएगा जीर्ण-शीर्ण काऊ कैचर #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
