ठिठुरी काशी: अति शीत दिवस की लगी हैट्रिक, चार दिन से 20 डिग्री से ऊपर नहीं गया पारा; घने कोहरे की चेतावनी

Varanasi Weather: काशी की ठिठुरन ने अति शीत दिवस की हैट्रिक लगा दी है। तीन दिन तक काशी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा और चार दिन से दिन का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही नहीं गया है। पारा सामान्य से भी 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क रहा, जिसके चलते मौसम विज्ञान विभाग ने काशी में अति शीत दिवस घोषित किया है। शनिवार को भी अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री नीचे आकर 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ऊपर 11.2 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को पूरे दिन धूप के दर्शन नहीं हुए। पछुआ हवा भी 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही। जिले में कोहरा दो दिन के मुकाबले थोड़ा कम ही रहा। हालांकि गांवों और हाईवे पर 50 मीटर के आसपास और शहर में 100 मीटर के आसपास दृश्यता रही। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दो दिन तक जिले में कोहरे के यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। रविवार और सोमवार को अति सघन कोहरे की उम्मीद है। वहीं 25 और 27 दिसंबर को भी कोहरे का यलो अलर्ट होगा।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 23:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ठिठुरी काशी: अति शीत दिवस की लगी हैट्रिक, चार दिन से 20 डिग्री से ऊपर नहीं गया पारा; घने कोहरे की चेतावनी #CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews