Delhi Blast: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- दिल्ली की घटना अफसोसनाक, आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाएं धर्मगुरु

दिल्ली धमाके में निर्दोष लोगों की मौत पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने दुख जताया है। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। इसकी गहनता के साथ जांच की जानी चाहिए। इस बात का भी पता लगाया जाना चाहिए कि कौन सी ऐसी ताकतें हैं, जो भारत के अंदर या भारत के बाहर से इस तरह की हरकत कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों या संगठनों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। मौलाना ने धमाके में मारे गए निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति हमदर्दी जताई। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सभी धर्म के धर्मगुरुओं को मिलजुलकर आतंकवादी और कट्टरपंथी विचारधारा के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाना चाहिए। कहा कि वह मुस्लिम धर्मगुरु होने के नाते सभी लोगों के साथ चलने और सहयोग करने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वो भी आतंकवाद के खिलाफ हमारा सहयोग करें। मौलाना ने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को ढाई-ढाई लाख रुपये सहायता राशि दी जाए। यह भी पढ़ें-Bareilly News:रामपुर सीआरपीएफ कैंप पर हमले का मामला बरेली सेंट्रल जेल से बंदी जंगबहादुर रिहा

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DelhiBlast #MaulanaShahabuddinRazvi #Delhi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: मौलाना शहाबुद्दीन बोले- दिल्ली की घटना अफसोसनाक, आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाएं धर्मगुरु #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DelhiBlast #MaulanaShahabuddinRazvi #Delhi #VaranasiLiveNews