Mau News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी तीन किशोरों को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया बाल सुधार गृह
मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया बाजार के पास से सोमवार को किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन किशोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया। मामले में तीन जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी। ये है मामला थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चकिया बाजार के आगे संत रविदास मंदिर के पास से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में किशोरों ने बताया कि तीनों ने मिलकर गांव की रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इनमें दो 17 वर्ष और एक 16 वर्ष का किशोर है। इसे भी पढ़ें;UP: मैं रिहंद हूं जहां डूबा सिंगरौली स्टेट, वहीं से रोशन हो रहा देश; 63 साल पहले हुआ था लोकार्पण दो जनवरी की रात किशोरी अपने घर से 25 मीटर की दूरी पर स्थित नल पर बर्तन धोने के लिए गई थी। इसी दौरान एकांत में पाकर तीन किशोरों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी घरवालों को हुई तो पुलिस को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई थी।
#CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:04 IST
Mau News: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी तीन किशोरों को पुलिस ने दबोचा, भेजा गया बाल सुधार गृह #CityStates #Mau #Varanasi #MauPolice #MauNews #CrimeNews #VaranasiLiveNews
