UP: दर्द से कराहते लोग...अपनों को ढूंढती रहीं आंखें, लाशों के बैग देख निकली चीखें; मथुरा में ह्दय विदारक हादसा

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे ने हर किसी की आंखों को नम कर दिया है। ह्दय विदारक हादसे में अपनों को खो देने वाले उनकी तलाश में आगरा से मथुरा तक भटक रहे हैं। जो अस्पतालों में नहीं मिले उन्हें पोस्टमार्टम गृह में तलाश जा रहा है। पोस्टमार्टम गृह में रखे शवों के बैग देखकर लोगों की चीखें निकल रही हैं। दहाड़े मार-मारकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से अपनों की जानकारी मांग रहे हैं। कानपुर, गोविंद नगर के रहने वाले उमाकांत के पुत्र अनुज श्रीवास्तव (32) ईवेंट कंपनी चलाते थे। वह साथी के साथ दिल्ली जा रहे थे। इस हादसे के बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका है। भाई शुभम और उनकी पत्नी तलाश में लगे हैं।

#CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #MathuraAccident #RoadAccidentInMathura #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दर्द से कराहते लोग...अपनों को ढूंढती रहीं आंखें, लाशों के बैग देख निकली चीखें; मथुरा में ह्दय विदारक हादसा #CityStates #Agra #Mathura #UttarPradesh #MathuraAccident #RoadAccidentInMathura #VaranasiLiveNews