UP: पानी की बौछार से बिखर गए जले शवों के अंग...बैग में भरकर ले जाने पड़े; 13 लोगों के जिंदा जलने की पूरी कहानी
मथुरा में हुए सड़क हादसे में बस और कारों में लगी आग पर काबू पाने के लिए मथुरा, आगरा और हाथरस की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की गाड़ियों से कर्मचारियों ने पानी तेज बौछार के साथ आग बुझाने के लिए बसों में डाला तो शवों के अंग बिखर गए। इन्हें बाद में एकत्रित करके बैग में रखा और पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए जैसे ही पानी की बौछार डालीं तो आग में बुरी तरह जले शव बिखर गए। पहले तो इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई, आग बुझने के बाद जब कर्मचारी वाहनों के अंदर गए तो शवों के जले हुए अंग बिखरे पड़े थे। यह देख अधिकारियों और कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #Mathura #MathuraAccident #RoadAccidentInMathura #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 07:47 IST
UP: पानी की बौछार से बिखर गए जले शवों के अंग...बैग में भरकर ले जाने पड़े; 13 लोगों के जिंदा जलने की पूरी कहानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #Mathura #MathuraAccident #RoadAccidentInMathura #VaranasiLiveNews
