Gurugram News: गणित सेंसस असेसमेंट आज

गुरुग्राम।जिले के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को गणित सेंसस असेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। इस असेसमेंट के माध्यम से विद्यार्थियों की गणित विषय में समझ, क्षमता और ज्ञान का आकलन किया जाएगा। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह मूल्यांकन तय समय-सारिणी के अनुसार सभी राजकीय विद्यालयों में संपन्न होगा। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज दहिया ने बताया कि इस असेसमेंट के माध्यम से छात्रों की समझ और सीखने के स्तर का आकलन करना है। उन्होंने कहा कि इस मूल्यांकन से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कमजोर छात्रों के लिए रेमेडियल टीचिंग की योजना बनाई जाएगी। संवाद

#MathematicsCensusAssessmentToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 16:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गणित सेंसस असेसमेंट आज #MathematicsCensusAssessmentToday #VaranasiLiveNews