इकाना में मैच: सिर्फ बड़ी जीत ही लखनऊ की उम्मीदें रखेगी जिंदा, प्रैक्टिस में पंत ने बहाया पसीना; आज होगा मैच

लगातार तीन बड़ी जीत और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भरता। लखनऊ सुपरजायंट्स को आईपीएल के 18वें संस्करण के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। इस कड़ी में टीम की अगली चुनौती सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी, जो पहले ही प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीद को बनाए रखना चाहेगी। हालांकि मुकाबला इतना भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि स्टार विदेशी खिलाड़ियों से सजी हैदराबाद की टीम पलटवार करके लखनऊ के प्लेऑफ की उम्मीदों पर ब्रेक लगा सकती है। ऐसे में मेजबानों को सतर्क रहना होगा। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले को लेकर सोमवार शाम दोनों टीमों ने अभ्यास करके अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

#CityStates #Lucknow #UttarPradesh #IplMatches #LucknowSupergiants #SunrisersHyderabad #IplPointsTable #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 18, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




इकाना में मैच: सिर्फ बड़ी जीत ही लखनऊ की उम्मीदें रखेगी जिंदा, प्रैक्टिस में पंत ने बहाया पसीना; आज होगा मैच #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #IplMatches #LucknowSupergiants #SunrisersHyderabad #IplPointsTable #VaranasiLiveNews