एक युग का अंत: मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन, फूट-फूट कर रोए हंसराज हंस; इंडस्ट्री में गहरा शोक
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम के पिता और महान संगीत गुरु पूरण शाह कोटी का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि पूरण शाह लंबे समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था। पूरण शाह कोटी केनिधन की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद हंसराज हंस और पंजाब टूरिज्म एंड कल्चरल विभाग के सलाहकार दीपक बाली शोक व्यक्त करने उनके घर पहुंचे। दोनों पंजाबी सिनेमा से जुड़े हुए हैं। इस दाैरान हंस फूट फूट कर रोते दिखे। सूफी संगीत को दी नई दिशा पूरण शाह कोटी न केवल एक उत्कृष्ट गुरु थे, बल्कि उन्होंने पंजाबी लोक और सूफी संगीत को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। वे मशहूर गायक हंस राज हंस और जसबीर जस्सी जैसे दिग्गज कलाकारों के भी गुरु रहे, जिन्होंने हमेशा उन्हें अपना मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत माना। दिग्गजों ने जताया शोक पूरण शाह कोटी अपने बेटे मास्टर सलीम के साथ जालंधर के देयोल नगर में रहते थे। उनके निधन की खबर मिलते ही संगीत और कला जगत से जुड़े कई कलाकारों, प्रशंसकों और सामाजिक हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पूरण शाह कोटी का योगदान पंजाबी संगीत के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। उनका जाना संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।
#CityStates #Jalandhar #MasterSalim #PunjabiMusicIndustry #PuranShahKoti #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 13:08 IST
एक युग का अंत: मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन, फूट-फूट कर रोए हंसराज हंस; इंडस्ट्री में गहरा शोक #CityStates #Jalandhar #MasterSalim #PunjabiMusicIndustry #PuranShahKoti #VaranasiLiveNews
