Sagar News: सागर के रामपुरा में कोल्ड स्टोर में भड़की आग, चार घंटे बाद दमकल ने पाया काबू

सागर शहर के हृदय स्थल और बेहद व्यस्ततम रामपुरा वार्ड स्थित एक कोल्ड स्टोर में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके और मुख्य बाजार के समीप हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते धुएं का काला गुबार आसमान में छा गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों और कोतवाली पुलिस ने मोर्चा संभाला। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। सुबह का वक्त, अचानक उठीं लपटें मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह रामपुरा स्थित कोल्ड स्टोर से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। चूंकि यह स्थान शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है और पास ही रिहायशी मकान हैं, इसलिए स्थानीय लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। लोगों को डर था कि कहीं आग आसपास की दुकानों और घरों को अपनी चपेट में न ले ले। यह भी पढ़ें-50 हजार का टैक्स अब सिर्फ 5 हजार में, आरटीओ की इस स्कीम ने उड़ाए सबके होश संकरी गलियों ने बढ़ाई मुश्किल घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और सुरक्षा के लिहाज से इलाके की घेराबंदी की। फायर ब्रिगेड की टीम को संकरी गलियों और बिजली के तारों के जाल के कारण मौके तक पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निगम की कई दमकल गाड़ियों ने एक के बाद एक फेरे लगाकर आग पर पानी की बौछार की। करीब 4 घंटे बाद स्थिति नियंत्रण में आई। कारण अज्ञात, नुकसान का आकलन जारी आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ होगा, हालांकि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कोल्ड स्टोर में रखा कीमती सामान और मशीनरी जलकर खाक हो गई है।

#CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarArsonIncident #RampuraWard #FireInColdStorage #MassiveFire #FireDepartment #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sagar News: सागर के रामपुरा में कोल्ड स्टोर में भड़की आग, चार घंटे बाद दमकल ने पाया काबू #CityStates #MadhyaPradesh #Sagar #SagarArsonIncident #RampuraWard #FireInColdStorage #MassiveFire #FireDepartment #VaranasiLiveNews