Uttarakhand Fire News: फैब्रिक फैक्ट्री में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान
काशीपुर में फैब्रिक तैयार करने वाली एक फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई है। आग की लपटों से दीवारों में दरार आ गई है। एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की टीम तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू पाने में नाकामयाब रही। धुएं के गुबार को देख क्षेत्र के लोग फैक्टरी के बाहर जमा हो गए। मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। महुआखेड़ा गंज स्थित डेकोर पैंटिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में फैब्रिक बनाने का काम होता है। यह करीब 25 कर्मचारी काम करते हैं। फैक्टरी में बुधवार दोपहर 1.15 बजे अचानक भीषण आग लग गई। इस वक्त सभी पुरुष व महिला कर्मचारी लंच करने के लिए गए थे। अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। बाहर धुआं उठते देखकर गार्ड ने जाकर देखा, तो महज पांच मिनट में आग ने विकराल रूप ले लिया था। उसने फौरन अन्य लोगों को सूचना थी। फैक्टरी में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे। वहीं, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। करीब एक घंटे के भीतर काशीपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि टीम अंदर तक नहीं जा सकी। बाहर से टीम ने आग को बुझाने के प्रयास किए। फायर की तीन गाड़ियों से आ बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग धधकती रही। इसके बाद आसपास की फैक्टरियों से गाड़ियां मंगवाई गईं। शाम पांच बजे तक करीब 15 फायर की गाड़ियां खाली हो गईं, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सकें। शाम के बाद भी टीमें आग बुझाने के प्रयास में जुटी हैं। कंपनी एचआर मैनेजर विजय कश्यप ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी जानकारी नहीं है। दुर्घटना में कोई भी जनहानि नहीं है। एक करोड़ से अधिक नुकसान की आशंका है। बिल्डिंग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
#CityStates #UdhamSinghNagar #KashipurFireNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 18:52 IST
Uttarakhand Fire News: फैब्रिक फैक्ट्री में भीषण आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान #CityStates #UdhamSinghNagar #KashipurFireNews #UkNews #UttarakhandNews #VaranasiLiveNews
