Srinagar: श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद समेत आतंकी संगठनों से जुड़े OGW पर बड़ी कार्रवाई, 200 से अधिक हिरासत में

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान जैश-ए-मोहम्मद समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के 200 से अधिक ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए इसे एक बड़ा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर श्रीनगर सहित कश्मीर के कई संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ओजीडब्ल्यू नेटवर्क के ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए हैं। ये ऑपरेशन सुनियोजित तरीके से चलाया गया है। इसके लिए विभिन्न स्रोतों से काफी समय से इनपुट जुटाए जा रहे थे। इस दाैरान 200 से अधिक ओजीडब्ल्यू की पहचान की गई और अब इन्हें हिरासत में लिया गया है। बता दें कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आतंकियों के समूल नाश के लिए सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रूप से अभियान चला रहे हैं। दहशत के नेटवर्क की मजबूत कड़ी होते हैं ओजीडब्ल्यू सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ओजीडब्ल्यू किसी भी आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ होते हैं। वे सीधे तौर पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल न दिखते हुए भी आतंकियों की हर कदम पर सहायता करते हैं। ये आतंकियों के लिए वित्तीय सहायता का प्रबंध करते हैं और इसे उन तक पहुंचाते हैं। यही नहीं, आतंकियों को छिपने के लिए सुरक्षित जगह मुहैया कराने में ओजीडब्ल्यू की अहम भूमिका होती है। ये आतंकियों के लिए हथियार, गोला-बारूद, संचार उपकरण और परिवहन जैसी अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करते हैं।

#CityStates #Srinagar #KashmirOgwAction #OverGroundWorkersDetained #JKPoliceOperation #TerrorNetworkBusted #SrinagarRaid #TerrorFacilitators #SecurityForcesAction #KashmirAnti-terrorOperation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Srinagar: श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद समेत आतंकी संगठनों से जुड़े OGW पर बड़ी कार्रवाई, 200 से अधिक हिरासत में #CityStates #Srinagar #KashmirOgwAction #OverGroundWorkersDetained #JKPoliceOperation #TerrorNetworkBusted #SrinagarRaid #TerrorFacilitators #SecurityForcesAction #KashmirAnti-terrorOperation #VaranasiLiveNews