Noida News: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक स्मृति गायन

नई दिल्ली। वंदे मातरम के गायन के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा के कार्यालय में शुक्रवार को सामूहिक स्मृति गायन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस अवसर पर सचदेवा ने कहा कि वंदे मातरम का पहली बार सात नवम्बर 1875 को गायन हुआ था और 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय गीत का दर्जा मिला। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का गायन हमें सकारात्मक ऊर्जा देता है और इसी भावना से भाजपा के हर कार्यक्रम की शुरुआत इसके सामूहिक गान से होती है। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा की सह प्रभारी डा. अल्का गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद एवं प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र चांदोलिया, सांसद एवं प्रदेश मंत्री बांसुरी स्वराज, उपाध्यक्ष एवं विधायक गजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग और कार्यालय मंत्री बृजेश राय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। ब्यूरो

#MassMemorialSingingOnCompletionOf150YearsOf #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 21:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर सामूहिक स्मृति गायन #MassMemorialSingingOnCompletionOf150YearsOf #VaranasiLiveNews