Chandigarh News: नौ कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह
चंडीगढ़। सेक्टर 18 के सामुदायिक केंद्र में बुधवार को नौ जोड़ों ने एक-दूजे के हो गए। अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। शहरवासियों ने बाराती बनकर जोड़ों को आशीर्वाद दिया।सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन भारत विकास परिषद ईस्ट 1 के की ओर से हुआ। भाजपा हिमाचल के सह प्रभारी और चंडीगढ़ भाजपा इकाई के पूर्व प्रधान संजय टंडन समारोह में विशेष रूप से शामिल होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया। श्री देवालय पूजक परिषद चंडीगढ़ से जुड़े पुजारियों ने विवाह कार्य संपन्न करवाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीलम गुप्ता ने की। आशीर्वाद देने के लिए भूषण ठाकुर पहुंचे। भारत विकास परिषद के द्वारा शादी में वैवाहिक जोड़े को घर के सामान सहित रसोई का सामान, अलमारी, सिलाई मशीन इत्यादि चीजें उपहार के रूप में प्रदान किए। इस अवसर पर भाविप की प्रधान नीलम गुप्ता, सचिव संजय सिंगला, खजांची प्रोमिला ग्रोवर, सुमिता कोहली, मनमोहन जॉली और अमिता मित्तल, सुमन गुप्ता, रितु अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
#MassMarriageOfNineGirls #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:00 IST
Chandigarh News: नौ कन्याओं का हुआ सामूहिक विवाह #MassMarriageOfNineGirls #VaranasiLiveNews
