Una News: नकाबपोश लुटेरों ने संतोषगढ़ में तेजधार हथियार दिखा लूटा प्रवासी किसान

किसान से 40 हजार नकदी छीनी, पिकअप गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन लेकर भाग गए बाइक पर सवार ने थे तीन नकाबपोश, तलवार निकालकर डराया संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत संतोषगढ़ क्षेत्र में सब्जी बेचकर लौट रहे एक प्रवासी किसान के साथ तेजधार हथियार से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रवासी किसान ने पुलिस को शिकायत में बताया कि नकाबपोश लुटेरों ने 40,000 रुपये की नकदी और पिकअप गाड़ी की चाबी और मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार प्रवासी किसान (राई) शरीफ पुत्र नसरुद्दीन हाल रिहायश संतोषगढ़ स्वां नदी क्षेत्र ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सब्जियां उगाने का काम करता है। उसने संतोषगढ़ स्वां नदी क्षेत्र के आसपास काफी मात्रा में हरी सब्जी उगाई हुई है। मंगलवार देर शाम को वह अपनी सब्जी संतोषगढ़ मंडी में बेचकर वापस अपनी पिकअप गाड़ी से झुग्गी-झोपड़ी को आ रहा था। इसी दौरान टाहलीवाल-संतोषगढ़ मार्ग पर हनुमान मंदिर के नजदीक अज्ञात तीन बाइक सवारों ने तेजधार हथियार दराट और तलवार दिखाकर उसकी गाड़ी को रोककर लिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश आरोपियों ने उससे करीब 40000 रुपये, गाड़ी की चाबी और मोबाइल छीन लिया और मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि संतोषगढ़ पुलिस चौकी में मामले की शिकायत आई है। पुलिस टीम पड़ताल में जुटी है।

#MaskedRobbersLootedMigrantFarmerInSantoshgarhByShowingSharpWeapons #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: नकाबपोश लुटेरों ने संतोषगढ़ में तेजधार हथियार दिखा लूटा प्रवासी किसान #MaskedRobbersLootedMigrantFarmerInSantoshgarhByShowingSharpWeapons #VaranasiLiveNews