Mainpuri: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत...कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश, आठ महीने पहले हुई थी शादी
मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शनिवार दोपहर को शव घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंचे सीओ कुरावली ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। मायका पक्ष ने हत्या करने का आरोप लगाया है। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला बौने निवासी 22 वर्षीय स्मिता की शादी आठ महीने पहले थाना क्षेत्र के गांव गुलाबपुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार के साथ हुई थी। पति व ससुर गुरुग्राम में रह कर प्राइवेट नौकरी करते हैं। शनिवार दोपहर को सास सुनीता देवी ने बहू स्मिता का शव कमरे में पंखा के कुंडे से लटका देखा तो चीख निकल गई। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फंदे से उतार कर स्मिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुरावली ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ कुरावली सच्चिदानंद और प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी जुटाई। सास ने बताया कि स्मिता मायके जाने की जिद कर रही थी, मना करने पर गुस्से में कमरे में चली गई थी।उधर, मृतका के पिता राजपाल ने ससुरालीजन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सीओ ने बतायाकि मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
#CityStates #Mainpuri #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:31 IST
Mainpuri: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत...कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश, आठ महीने पहले हुई थी शादी #CityStates #Mainpuri #UpPolice #VaranasiLiveNews
