Karnal News: मार्केट कमेटी ने नई सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण
पानीपत। मार्केट कमेटी ने मंगलवार को नई सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। जेसीबी की मदद से रेहडी व फड़ी हटाई गई। दुकानदारों को भी पीली पट्टी के अंदर सामान रखने के बारे में समझाया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि पीली पट्टी से बाहर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ दुकानों के बाहर शेड के आगे लगाए तिरपाल भी हटा दिए गए। पानीपत मार्केट कमेटी के चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री व सचिव आशा रानी की देखरेख में टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई शुरू की। कमेटी की कार्रवाई को होते देख कुछ लोग अपनी रेहड़ी हटा ले गए। वहीं कई लोगों ने अपनी फड़ी को भी हटा लिया। टीम पुलिस को साथ लेकर करीब दो घंटे तक कार्रवाई जारी रखी। मार्केट कमेटी के चेयरमैन अवतार सिंह शास्त्री ने बताया कि रेहड़ी व फड़ी लगाने से अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। सब्जी मंडी में पीली पट्टी लगाई गई है। कुछ लोग इसके बाहर भी रेहड़ी और फड़ी लगाए रखते हैं। ऐसे में मंडी में आने वाले लोग परेशान होते हैं। कुछ लोग तो अव्यवस्था के चलते आते भी नहीं हैं। जिससे किसानों के ट्रैक्टर ट्राली या बुग्गी के आने-जाने का रास्ता भी नहीं रहता। संवाद
#MarketCommitteeRemovedEncroachmentFromTheNewVegetableMarket #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:13 IST
Karnal News: मार्केट कमेटी ने नई सब्जी मंडी से हटाया अतिक्रमण #MarketCommitteeRemovedEncroachmentFromTheNewVegetableMarket #VaranasiLiveNews
