ISRO: मार्च 2026 तक मानवरहित गगनयान समेत सात प्रक्षेपण करेगा इसरो, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मार्च 2026 तक सात प्रक्षेपण मिशन करने की योजना बनाई है। इनमें गगनयान परियोजना का पहला मानवरहित मिशन, स्वदेशी इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन प्रणाली का प्रदर्शन और क्वांटम की डिस्ट्रीब्यूशन तकनीक से जुड़े प्रयोग भी शामिल हैं। इन सात में से पहला प्रक्षेपण अगले सप्ताह होने की संभावना है। अगले साल की शुरुआत में गगनयान मिशन केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने हाल ही में संसद को बताया कि भारत का सबसे भारी रॉकेट एलवीएम-3 (एलवीएम3) अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लूबर्ड-6 संचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा। यह प्रक्षेपण इसरो की व्यावसायिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के साथ हुए समझौते के तहत किया जाएगा। एलवीएम-3 रॉकेट अगले वर्ष की शुरुआत में गगनयान परियोजना के पहले मानवरहित मिशन को लेकर उड़ान भरेगा। इस मिशन में व्योममित्रा नाम का रोबोट क्रू मॉड्यूल में भेजा जाएगा। इसके बाद 2026 में एक और मानवरहित मिशन की योजना है, जिसके पश्चात 2027 में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को लो अर्थ ऑर्बिट में भेजा जाएगा। इसरो भारत निर्मित पहला पीएसएलवी भी प्रक्षेपित करेगा मंत्री ने बताया कि गगनयान का पहला मानवरहित मिशन पूरी प्रक्रिया के प्रदर्शन के लिए होगा, जिसमें मानव-रेटेड प्रक्षेपण यान की एयरोडायनामिक विशेषताओं का आकलन, ऑर्बिटल मॉड्यूल का संचालन, क्रू मॉड्यूल की पुनः प्रवेश प्रक्रिया और उसकी सुरक्षित वापसी शामिल है। अगले वर्ष इसरो भारत का निर्मित पहला पीएसएलवी भी प्रक्षेपित करेगा, जो ओशियनसैट उपग्रह को कक्षा में स्थापित करेगा। इसी मिशन में इंडो-मॉरीशस संयुक्त उपग्रह और ध्रुव स्पेस का लीप-2 उपग्रह भी भेजे जाएंगे। ये भी पढ़ें-सीमा पार आतंक की पाठशाला:कश्मीर में साजिश बेनकाब, ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गए 40 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल

#IndiaNews #National #Isro #GaganyaanMission #IndianSpaceAgency #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 04:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ISRO: मार्च 2026 तक मानवरहित गगनयान समेत सात प्रक्षेपण करेगा इसरो, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी #IndiaNews #National #Isro #GaganyaanMission #IndianSpaceAgency #VaranasiLiveNews