तेलंगाना में माओवादी आंदोलन खत्म होने की कगार पर: डीजीपी ने बताया सिर्फ 17 एक्टिव कैडर बचे
तेलंगाना में माओवादी आंदोलन अब कमजोर पड़ता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस और सरकार की कार्यवाई के बाद अब यह अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। भर्ती में रोक और आत्मसमर्पण के कारण यह प्रतिबंधित संगठन के पूरी तरह खत्म हो रहा है। इसकी एक वजह खतरनाकनक्सलीमाड़वीहिडमा की हत्या भी मानी जा रही है। राज्य के पुलिस प्रमुख बी. शिवधर रेड्डी के अनुसार कड़े प्रतिबंधो के कारण राज्य में माओवादी गतिविधि कमजोर हो रही है। नई भर्ती की कमी जैसे कारणों से यह संगठन खत्म होने की कगार पर है।
#IndiaNews #National #Maoist #Telangana #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:23 IST
तेलंगाना में माओवादी आंदोलन खत्म होने की कगार पर: डीजीपी ने बताया सिर्फ 17 एक्टिव कैडर बचे #IndiaNews #National #Maoist #Telangana #VaranasiLiveNews
