मनोज मांचू की डेविड रेड्डी की पहली झलक आई सामने, एक्शन अवतार में दिखे अभिनेता; ऐसी होगी फिल्म की कहानी

तेजा सज्जा की फिल्म मिराय में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मनोज मांचू अब नई एक्शन पैक्ड फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी आगामी पैन इंडिया फिल्म डेविड रेड्डी की शूटिंग शुरू हो गई है। अब फिल्म की हिंदी झलक भी सामने आई है। जानिए क्या है फिल्म की कहानी 1897 से 1922 के समय की दिखेगी कहानी 2 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में जमकर एक्शन देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी 1897 से 1922 के समय पर आधारित है। इसलिए इसकी पहली झलक में भी सुभाष चंद्र बोस और ब्रिटिश साम्राज्य के बारे में सुनने को मिलता है। फर्स्ट ग्लिप्स में दिखाया गया है कि कैसे अंग्रेजों से मुकाबला करने के लिए एक फैक्ट्री में हथियार बनाए जा रहे हैं। इस अनाउंसमेंट वीडियो में दिखाया गया है कि जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के बाद अंग्रेजों के खिलाफ भारतीयों में गुस्सा था। इन्हीं से मुकाबला करने के लिए डेविड रेड्डी नाम के एक व्यक्ति ने खुद हथियार बनाने की ठानी। फिल्म में मनोज मांचू को फुल एक्शन हीरो के अवतार में दिखाया गया है। फिलहाल अभी सिर्फ फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी फिल्म हनुमा रेड्डी यक्कंती द्वारा निर्देशित यह एक्शन पैक्ड फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की पहली झलक देखने के बाद फैंस अब मनोज मांचू को इस अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं। यह खबर भी पढ़ेंःबिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना को नई शुरुआत करते ही लगा बड़ा झटका, फैंस हुए निराश; जानें क्या है वजह मिराय में नजर आए थे मनोज मांचू मनोज मांचू इससे पहले तेजा सज्जा की मायथोलॉजिकल-सुपरनेचुरल फिल्म मिराय में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। अब मनोज मांचू अपनी मुख्य भूमिका वाली इस एक्शन फिल्म को लेकर तैयार हैं।

#SouthCinema #National #ManojManchu #DavidReddy #DavidReddyTeaser #DavidReddyFirstGlimpse #ManojManchuNewMovie #ManojManchuUpcomingMovie #ManojManchuActionHero #DavidReddyTeaserRelease #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 10:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनोज मांचू की डेविड रेड्डी की पहली झलक आई सामने, एक्शन अवतार में दिखे अभिनेता; ऐसी होगी फिल्म की कहानी #SouthCinema #National #ManojManchu #DavidReddy #DavidReddyTeaser #DavidReddyFirstGlimpse #ManojManchuNewMovie #ManojManchuUpcomingMovie #ManojManchuActionHero #DavidReddyTeaserRelease #VaranasiLiveNews