'मैं पिंजरे में कैद थी', मॉडल मनोहरा ओडेलिया का वर्षों बाद छलका दर्द; मलेशिया के प्रिंस से जबरदस्ती हुई शादी
इंडोनेशियन-अमेरिकन मॉडल मनोहरा ओडेलिया ने अपनी जिंदगी के उस सच को दुनिया के सामने रखा है जिसने सभी को झकझोर दिया है। वर्षों तक खामोशी में जीने के बाद मनोहरा ने अब खुलकर कहा है कि उनका नाम जिस शाही शादी से जोड़ा गया, वह न तो उनकी मर्जी से थी और न ही कानूनी रूप से सही थी। बिना मर्जी से हुई थी शादी साल 2008 में जब उनकी शादी मलेशिया के केलंतान राज्य के शाही परिवार से जुड़े तेंगकु फाखरी से हुई, तब मनोहरा महज 16 साल की थीं। उस उम्र में जब किसी किशोरी को अपने सपने गढ़ने चाहिए होते हैं, मनोहरा खुद को एक ऐसे हालात में पाती हैं, जहां उनके पास फैसले लेने की आजादी ही नहीं थी। अब 33 वर्ष की हो चुकीं मनोहरा का कहना है कि उस दौर को रिश्ता या विवाह कहना सच्चाई को तोड़-मरोड़ना है। View this post on Instagram A post shared by Manohara Odelia (@manodelia) मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलने की कही बात मनोहरा के मुताबिक, शाही महल के भीतर उनका जीवन किसी सुनहरे पिंजरे जैसा था। बाहर की दुनिया से बात करने की इजाजत नहीं थी, परिवार से दूरी बनाने के लिए कहा गया था और हर कदम पर नियंत्रण। उन्होंने बताया कि उन्हें स्वतंत्र रूप से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी और लंबे समय तक मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी। उनके शब्दों में, यह एक ऐसा दौर था जहां डर और मजबूरी रोजमर्रा की जिंदगी बन चुके थे। यह खबर भी पढ़ें:यश की टॉक्सिक से एक और अभिनेत्री का सामने आया लुक, इस किरदार में नजर आएंगी कांतारा चैप्टर 1 की हीरोइन साल 2009 में उठाया साहसिक कदम साल 2009 में उन्होंने साहसिक कदम उठाया। एक विदेशी यात्रा के दौरान, सिंगापुर के एक होटल से वह अपनी मां, स्थानीय पुलिस और अमेरिकी दूतावास की मदद से निकलने में सफल रहीं। यह पल उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके बाद उन्होंने इंडोनेशिया लौटकर अपनी पहचान और आजादी को फिर से हासिल करने की कोशिश शुरू की। सोशल मीडिया पर साझा किया बयान हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किए गए अपने बयान में मनोहरा ने मीडिया द्वारा उन्हें प्रिंस की पूर्व पत्नी कहे जाने पर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि यह शब्द यह आभास देता है कि उन्होंने एक वयस्क के तौर पर स्वेच्छा से वैध विवाह किया था, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। वह साफ शब्दों में कहती हैं कि न तो वह उम्र के लिहाज से सहमति देने में सक्षम थीं और न ही परिस्थितियां उन्हें ना कहने की आजादी देती थीं।
#Hollywood #Entertainment #National #ManoharaOdelia #MalaysianPrince #TengkuFakhry #ForcedMarriage #ChildMarriage #RoyalControversy #UnderageMarriage #HumanRights #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:56 IST
'मैं पिंजरे में कैद थी', मॉडल मनोहरा ओडेलिया का वर्षों बाद छलका दर्द; मलेशिया के प्रिंस से जबरदस्ती हुई शादी #Hollywood #Entertainment #National #ManoharaOdelia #MalaysianPrince #TengkuFakhry #ForcedMarriage #ChildMarriage #RoyalControversy #UnderageMarriage #HumanRights #VaranasiLiveNews
