Mandi News: लोक नृत्य में मंडी की छात्राओं ने हासिल किया तीसरा स्थान
मंडी। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी की छात्राओं ने एक बार फिर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। दो और तीन जनवरी को बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में लोक नृत्य विधा में प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीते तीन महीनों में यह दल लगातार तीसरी बार विजयी रहा है। इससे पूर्व टीम ने एसपीयू यूथ फेस्टिवल में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया था। दिसंबर में आयोजित जिला स्तरीय ओपन यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। छात्राओं की इस सफलता पर मंडी की इंचार्ज खेल अधिकारी दीप्ति वैद्य ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नृत्य विभाग के संतोष कुमार सांवरिया ने टीम के अनुशासन, समर्पण और कठिन अभ्यास की सराहना करते हुए इसे सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। संवाद
#MandiGirlStudentsSecuredThirdPositionInFolkDance. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 17:48 IST
Mandi News: लोक नृत्य में मंडी की छात्राओं ने हासिल किया तीसरा स्थान #MandiGirlStudentsSecuredThirdPositionInFolkDance. #VaranasiLiveNews
