Mandi News: 1500 मीटर दौड़ में मंडी कॉलेज के प्रथम ने मारी बाजी

मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से आयोजित प्रथम अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ बुधवार को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वल्लभ महाविद्यालय मंडी के प्रथम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया जबकि मंडी महाविद्यालय के शशि दूसरे और राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के बॉबी तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली की अंशुल ने प्रथम, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की दीक्षा कुमारी ने द्वितीय तथा वल्लभ महाविद्यालय मंडी की वरीतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लंबीकूद महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय हरिपुर मनाली की अंशुल ने प्रथम, श्रद्धा चौहान ने द्वितीय तथा एमएलएसएम सुंदरनगर की भानुप्रिया और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की दिव्या ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट पुरुष वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर के अतुल पहले, मंडी महाविद्यालय के सतनाम दूसरे और राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर के मानव पॉल तीसरे स्थान पर रहे। शॉट पुट महिला वर्ग में एमएलएसएम सुंदरनगर की नेहा भारद्वाज ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय और वल्लभ महाविद्यालय मंडी की शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की यह तीन दिवसीय एथलेटिक्स मीट 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है, जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध 11 महाविद्यालयों के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों के मार्चपास्ट की सलामी ली और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। एथलीट अनीता ने प्रतियोगिता मशाल का नेतृत्व किया, जबकि कनिका ने खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन कायकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. पदम गुलरिया ने की।वहीं, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स मीट के सचिव आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए 1.15 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से आयोजित प्रथम अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स मीटमेंलंबीकूद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से आयोजित प्रथम अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स मीटमेंलंबीकूद

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: 1500 मीटर दौड़ में मंडी कॉलेज के प्रथम ने मारी बाजी #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews