रैपिडो वाला लुटेरा: ग्रेनो में मुठभेड़, पैर में लगी गोली; लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश

ग्रेनो वेस्ट की ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में बुजुर्ग महिला से चेन लूट का प्रयास करने वाला आरोपी रैपिडो चालक निकला। बिसरख कोतवाली पुलिस ने आरोपी राहुल यादव निवासी गांव नगला सलेम हाथरस को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक और अवैध हथियार बरामद किया हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी बुकिंग पर अक्सर वहां जाता था। अन्य सोसाइटियों में भी इस तरह की घटनाओं की फिराक में था। ग्रेनो वेस्ट से बाइक चोरी भी कर चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। एडीसीपी संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को बिसरख कोतवाली पुलिस ऐस सिटी गोल चक्कर से खैरपुर गोल चक्कर की तरफ जाने वाले 80 मीटर रोड पर चैकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक को रोका गया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन उसकी बाइक फिसल गई। जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी। गोली लगने से बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। एडीसीपी ने बताया कि मूलरूप से हाथरस का रहने वाला राहुल यादव इस समय दिल्ली के कौंडली गांव के निर्माण मोहल्ले में रहता था। उसके बाद से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक व अवैध हथियार बरामद किया है। बाइक चोरी की निकली। पिछले साल मार्च में चिपियाना बुजुर्ग गांव के पास से बाइक को चोरी किया गया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रैपिडो चालक है। वो अक्सर बुकिंग पर सोसाइटियों में जाता रहता है। ला रेजीडेंसिया सोसाइटी में भी वो कई बार जा चुका था। रैकी करने के बाद आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहता था। 8 जनवरी को ला रेजीडेसिया सोसाइटी में भी एक बुजुर्ग महिला से चेन लूटने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। उसके बाद मौके से फरार हो गया।

#CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #DelhiNcrNews #UpCrime #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रैपिडो वाला लुटेरा: ग्रेनो में मुठभेड़, पैर में लगी गोली; लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की कोशिश #CityStates #Noida #GreaterNoidaNews #DelhiNcrNews #UpCrime #VaranasiLiveNews